hi_tn/lev/23/17.md

1.1 KiB

सामान्‍य जानकारी।

यहोवा मूसा को बताना जारी रखा कि लोगों क्‍या करना चाहिए।

एपा के दो दसवें अंश मैदे की दो रोटियाँ हिलाने की भेंट के लिये ले आना; वे ख़मीर के साथ पकाई जाए।

अर्थात तु उसे एपा के दो दसवें अंश मैदे में और ख़मीर के साथ पकाना।

एपा के दो दसवें अंश।

यह लगबग 4.5 लीटर है।

वे यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्ध देनेवाला ठहरें।

सुगंध के साथ यहोवा का आनंद उस व्यक्ति के साथ उसके आनंद का दर्शाता है जो भेंट को जलाता है। अत: “जो यहोवा को प्रसन्न करती है।“