hi_tn/lev/23/07.md

1.2 KiB

पहले दिन तुम्हारी पवित्र सभा हो।

तुम लोग पहले दिन को पवित्र जानना और सभा में इकट्ठे होना। या तुम लोग पहले दिन को अलग जानना और सभा में इकट्ठे होना।

हव्य चढ़ाया करना

वे उन्हे वेदी पर जला कर यहोवा के सामने चढ़ाएँगे।

सातवें दिन पवित्र सभा हो।

वह लोगो का इकट्ठ जो उस दिन परमेश्‍वर कि अराधना के लिए इकट्ठा हो उसे पवित्र सभा कहा गया है।यहोवा के लिए पवित्र मानना का मतलब यह है कि जब वे सभा में इकट्ठा हो तो वह उसकी अराधना करे। सातवाँ दिन वह दिन है जब तुम सब सभा में इकट्ठे होकर यहोवा कि अराधना करो।