hi_tn/lev/22/31.md

1.1 KiB

मेरी आज्ञाओं को मानना और उनका पालन करना।

यहाँ पर मानना और पालन करना शब्‍द का मतलब एक ही है, यह इस बात पर ज़ोर देता है कि लोग यहोवा कि आज्ञाओं को पालन करे। अत: मेरी आज्ञाओं को मानो।

मेरे पवित्र नाम को अपवित्र न ठहराना।

यहा पे नाम शब्‍द परमेश्‍वर को दर्षा रहा है। अत: तुम मेरे अप्‍मान ना करना और ना ही मेरी पवित्र प्रतिष्ठा को बदनाम करना।

मैं इस्राएलियों के बीच अवश्य ही पवित्र माना जाऊँगा।

अर्थात इस्राएली लोग मुझे पवित्र मानेंगे।