hi_tn/lev/22/14.md

1.4 KiB

वह उसका पाँचवाँ भाग बढ़ाकर उसे याजक को भर दे।

इसका यह अर्थ है कि जिस व्‍यक्‍ति ने जो भी खाना खाया हो वह उस खाने के बदले वैसा ही खाना वापिस कर दे।

पाँचवाँ भाग।

यह पाँच एक समान हिस्सों का पाँचवा हिस्सा है।

वे पवित्र की हुई वस्तुओं को अपवित्र न करें।

अर्थात तुम पवित्र चीजों का सम्‍मान करना।

जिन्हें वे यहोवा के लिये चढ़ाएँ।

यह वाक्‍य परमेश्‍वर को सम्‍मान से चढ़ाएँ जाने वाली भेंट को दर्शाता है। अत: जो उन्‍होने भेंट चढ़ाई।

उनसे अपराध का दोष न उठवाएँ।

वह अपने पाप के जिम्‍मेदार खुद थे और वह खुद छरमिन्दा भी थे। अत: वह अपने आप मे अपने किए हुए पापों के लिए छरमिन्दा थे।