hi_tn/lev/21/10.md

1.6 KiB

समान्‍य जानकारी।

यहोवा मूसा से बाते करता रहा कि याजको को क्‍या करना उचित है।।

अभिषेक का तेल।

यह वह अभिषेक का तेल जो किसी नये उच्‍च याजक के पवित्र संस्‍कार के समाहरो में इस्‍तेमाल किया जाता है।

जिसके सिर पर अभिषेक का तेल डाला गया हो*, और जिसका पवित्र संस्कार हुआ हो।

अत: जिसके सिर पे वह अभिषेक का तेल डालते है और उसे पवित्र करते है।

वह अपने सिर के बाल बिखरने न दे, और न अपने वस्त्र फाड़े।

बाल बिखरने और वस्त्र फाड़ना शोक का चिन्‍न है।

वह पवित्रस्‍थान से बाहर भी न निकले।

इसका यह मतलब नहीं की उच्‍च याजक बाहर नहीं जाएगा, इसका अर्थ यह है कि परमेश्‍वर उसे इसलिए नहीं जाने देना चाहता था कि वह बाहर जाकर किसी मरे हुए के लिए दुखित्‍त हों।