hi_tn/lev/21/07.md

1.2 KiB

वे …न लें।

याजक ना करे।

याजक अपने परमेश्‍वर के लिये पवित्र होता है।

क्योंकि वे अलग किए हुए होते हैं

तू याजक को पवित्र जानना।

तुम लोग याजको के साथ पवित्रता के साथ पेश आना।

क्योंकि वह तुम्हारे परमेश्‍वर का भोजन चढ़ाया करता है।

यहोवा असल में उस खाने को नही खाते थे वह उस खाने और भेंट की गई चीजों की सच्‍चाई से प्रसन होते थे।

वह तेरी दृष्टि में पवित्र ठहरे।

तुम्‍हें उन्‍हें पवित्र मानना चाहिए।

वह आग में जलाई जाए।

अर्थात तुम उसे आग मे जलाकर मार देना।