hi_tn/lev/18/04.md

1.4 KiB

मेरे ही नियमों को मानना, और मेरी ही विधियों को मानते हुए उन पर चलना।

इन दोनो वाक्‍य का मूल रुप से एक ही बात है। और इस बात पर जोर देना है कि लोगो को हर चीज का पालन करना चाहिए जो यहोवा ने उन्‍हे करने की आज्ञा दी है। आप इस समानता को एक बयान मे अनुवादित कर सकते है जो यहोवा के सभी आदेशो को रखने की आवशयकता को बताता है अत; आपको मेरे सभी आज्ञयो का पालन करना चाहिए।

इसलिए तुम मेरे नियमों को* निरन्तर मानना।

यहोवा की आज्ञाओं का पालन करने की बात की जाती है जैसे कि आज्ञाएँऎ एक ऐसा मार्ग था जिस पर व्यक्ति चलता है। अत;ताकि आप उनके अनुसार अपने व्‍यवहार का संचालन करें।