hi_tn/lev/16/15.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने मूसा को बताना जारी रखा कि प्रायश्चित के दिन हारुन को क्‍या करना चाहिए।

अर्थात् उसको प्रायश्चित के ढकने के ऊपर और उसके सामने छिड़के।

हारुन ने उसी तरह से खून छिड़का जिस तरह उसने बैल के खून के साथ किया था

वह इस्राएलियों की भाँति-भाँति की अशुद्धता, और अपराधों, और उनके सब पापों के कारण पवित्रस्‍थान के लिये प्रायश्चित करे।

इस्राएल के लोगों के पापों ने पवित्र स्थान को अशुद्ध बना दिया।

अशुद्धता,अपराधों........प्रायश्चित......पापों।

इन शब्‍दो का मतलब मूल रुप से एक ही बात को दर्शाता है। वे इस बात पर जोर देते है कि लोगो ने सभी प्रकार के पाप किए है।

अशुद्धता

अशुद्ध कार्य जो लोगों को यहोवा के लिए अस्वीकार्य बनाते हैं मानो वे शारीरिक रूप से अशुद्ध कर्म थे।

उनकी अशुद्धता के बीच रहता है।

वाक्य "उनके अशुद्ध अपराधो" उन लोगों को दर्शाता है जो पाप करते हैं। अत: "पाप करने वाले लोगों की उपस्थिति में"।