hi_tn/lev/11/43.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा मूसा और हारून को बताता है कि लोग किन जानवरों को अशुद्ध मानें

तुम किसी प्रकार अपने आप को घिनौना न करना........अपने को अशुद्ध करके अपवित्र ठहराना।

यहोवा ने आदेश को मजबूत करने के लिए दो बार एक ही विचार को दोहराया कि वे किसी भी अशुद्ध जानवर को खाने के लिए नहीं हैं

तुम किसी प्रकार अपने आप को घिनौना न करना

परमेश्‍वर के उद्देश्यों के लिए अस्वीकार्य व्यक्ति की बात की जाती है जैसे कि वह शारीरिक रूप से अशुद्ध था।

अपने को अशुद्ध करके अपवित्र ठहराना।

इसका अनुवाद सक्रिय रूप में किया जा सकता है। अत: "ताकि आप उनकी वजह से अब शुद्ध न हों"