hi_tn/lev/11/31.md

2.1 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा मूसा और हारून को बताता है कि लोग किन जानवरों को अशुद्ध मानें

सब रेंगनेवालों में से ये ही तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं

यह जानवर जिन्हे परमेश्‍वर ने छूने या खाने के लिए मना किया

छूए......अशुद्ध रहे।

एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उदेश्‍यों के लिए अस्वीकार्य है क्‍योंकि उसने इन मृत्‍य जानवरों में से एक को छुआ है ऐसा जो कि अशुद्ध हैं।

सांझ तक

सूर्यास्त तक।

तब शुद्ध समझा जाए।

कुछ ऐसा जिसे परमेश्‍वर ने अशुद्ध घोषित किया हो उसे ऐसे बताया गया है जैसे धोने के बाद वो शुद्ध ठहरे

वह भी अशुद्ध ठहरे।

एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उदेश्‍यों के लिए अस्वीकार्य है क्‍योंकि उसने इन मृत्‍य जानवरों में से एक को छुआ है ऐसा जो कि अशुद्ध हैं।

चाहे किसी काम का कैसा ही पात्र आदि क्यों न हो; वह जल में डाला जाए।

इसका अनुवाद सक्रिय रूप में किया जा सकता है। ( "और हालांकि आप इसका इस्तेमाल करते हैं, आपको इसे पानी में डालना चाहिए")