hi_tn/lev/11/26.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा मूसा और हारून को बताता है कि लोग कौन से जानवरों को अशुद्ध मानें।

जितने पशु.......वह अशुद्ध ठहरेंगे।

जितने भी पशु परमेश्‍वर ने अशुद्ध ठेहराए हैं जो कोई उन्‍हे छू भी लेगा वोअशुद्ध ठहरेंगे।

चिरे खुर।

इसका मतलब एक ऐसा खुर है जो दो भागो में विभाजित होता है।

पागुर करनेवाले।

इसका मतलब एक जानवर है जो अपने भोजन को अपने पेट से मुँह में लाता है और उसे फिर से चबाता है।

जो कोई उन्हें छूए वह अशुद्ध ठहरेगा।

एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उद्देश्यों के लिए अस्वीकार्य है क्‍योकि उसने इन जानवरो मे से एक को छुआ है जैसे कि वह शारीरिक रुपन से अशुद्ध थे। एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उद्देश्यों के लिए अस्वीकार्य है क्‍योकि उसने इन जानवरो मे से एक को छुआ है जैसे कि वह शरीरिक रूप से अशुद्ध था।

पंजों।

पंजे के साथ पशु पैर

सांझ तक

सूर्यास्त तक।