hi_tn/lev/11/05.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी।

यहोवा ने मूसा और हारून को बताना जारी रखा कि वह लोगों को क्या खाने की अनुमति देता है और क्या वह उन्हें खाने के लिए मना करता है।

चट्टानी बिज्जू,।

एक छोटा जानवर जो चट्टानी स्थानों में रहता है।

तुम्हारे लिये अशुद्ध है।

ये जानवर जिन्हें परमेश्‍वर ने लोगों के खाने के लिए अयोग्य घोषित किया था, अगर की बात की जाए तो वे शारीरिक रूप से अशुद्ध थे।

खरगोश।

लंबे कानों वाला एक छोटा जानवर जो आमतौर पर जमीन में बने छेद में रहता है।

और इनकी लोथ को छूना भी नहीं।

और न ही उनके लोथ को छूना।