hi_tn/lev/09/06.md

970 B

आज्ञा दी है कि

यहाँ “तुम” इस्राएल के लोगों को दर्शाता है।

और यहोवा की महिमा का तेज तुम को दिखाई पड़ेगा

“ताकि तुम यहोवा की उपस्थिति में महिमा करो।

सब जनता के लिये प्रायश्चित कर और जनता के चढ़ावे को भी चढ़ाकर उनके लिये प्रायश्चित कर।

यह दो अलग अलग बलिदान है ,पहला बलिदान जब कोई महाँ याजक पाप करता है तो वह लोगो को भी दोषी बनाता है , और दूसरे बलिदान जब कोई इस्राएली पाप करता है।