hi_tn/lev/08/30.md

8.3 KiB

मूसा

मूसा इस्राएलियो का ४० वर्ष तक याजक रहा। जब मूसा एक छोटा बच्चा था टोकरी मे जब नील नदी मे से मिस्रियों के राजा फिरोन की बेटी ने उसे उठाया था और उसे वहाँ से उठा कर अपना बेटा बनाया था। परमेश्‍वर ने मूसा से मिस्रयियों का याजक बनाने की प्रतिज्ञा किया। फिर परमेश्‍वर ने मूसा से १० आज्ञाओं को लिखने को कहा। मृत्यु के पास आकर भी मूसा उस देश मे न पहुँच सका क्योंकि उसने परमेश्‍वर की एक आज्ञा का पालण न किया था।

अभिषेक

यह शब्द “अभिषेक” किसी व्यक्ति पर तेल डालकर उसे चुना और उसे योग्य बनाने के लिए पवित्र-आत्मा और तेल से उसका अभिषेक किया जाता है। पुराने नियम में, याजकों, राजाओं और भविष्यवक्ताओं को तेल से अभिषेक किया जाता था ताकि उन्हें परमेश्वर की खास सेवा के लिए अलग रखा जा सके। वेदियों के अनुसार उनका अभिषेक किया जाता था ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह परमेश्‍वर की आराधना करने के लिए उनका प्रयोग किया जा सकता है। नये नियम मे बिमार लोगो का उपचार करने के लिए तेल से अभिषेक किया जाता है। नये नियम मे दो बार कहा गया है कि यीशु ने एक सत्री को सुगंधित तेल के साथ अभिषेक किया। यीशु मसीह एक है जो चुना गया था और एक भविष्यवक्ता, महाँ याजक, और राजा के रूप में अभिषिक्त है।

तेल

तेल एक मोटी तरल परत हे जो कि पोधो और फलो से ली जाती है। बाइबल के ज़माने में आम तौर पर जैतून से तेल आता था। जैतून का तेल खाना पकाने, अभिषेक, बलिदान, दीपक, और दवा के लिए इस्तेमाल किया गया था। प्राचीन काल में, जैतून का तेल बेशकीमती था और तेल को धन के समान माना जाता था। इस से यह सपष्ट होता है कि ते का प्रयोग खाना पकाने के लिए किया जाता है। तेल के नाम अलग-अलग भाषाओ मे नाम है।

लहू

यह शब्द “लहू” एक लाल तरल हे जो कि व्यक्ति की त्वचा से बाहर आता है जब उसके शारीर पर घाँव होता है यह व्यक्ति के पोशाक त्‍तवों को दर्शाता है। लहू एक जीवन का प्रतीक है और जब इसे बहाया जाता है तो यह जीवन की मृत्यु का नउकसान का प्रतीक होता है। जब लोगो ने परमेश्‍वर के आगे बलि चड़ाई तो उन्होने एक जानवर को मार ड़ाला और उसका लहू बहाया यह लोगो के पापो का बलिदान करने के लिए एक पशु का बलिदान है।

वेदी

यह इस्राएल के पॆमेश्‍वर के सामने एक चड़ावा चढ़ाने के लिए एक संरचना है जिसके सामने पशुओ और अनाज कौ जला दिया जाता है। बाइबल के समय मे एक साधान ऊँची जगह पर वेदियाँ बनाई जाती थी। यह एक प्रकार के डब्बे थे जो कि पिल के धाँतुओ से बने होते थे। इस्राएलियो के पास रहने वाले समूह भी अपने देवताओ के बलियाँ चढ़ाया करते थे।

पवित्र

इसका अर्थ यह है कि किसी वस्तु को अलग करके रखना। इस्राएलियो को परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए अलग-अलग रखा गया। परमेश्‍वर आत्मा ने मसीहो को आज्ञा दी की वह पोलूस और बरनबास के काम को अलग कर देना चाहता था क्योकि परमेश्‍वर नऱ उन्हे आज्ञा दी थी। एक परमेश्‍वर को माने वाला जो परमेश्‍वर की इच्छा को पूरा करना जानता हो। शब्द “संसकार” का अर्थ यह है किपरमेश्‍वर की सेवा करने के लिए एक व्यक्ति को अलग करना।

हारून

हारून मूसा का बड़ा भाई था। परमेश्‍वर ने हारून को इस्राएल के लोगो का पहला महाजायक चुना। हारून ने मूसा से इस्राऐलियों को आजाद करने के लिए मदद की। जब इस्राएली रेगिस्तान से गुज़र रहे थे, तब हारून ने पाप उपासना करने के लिए एक मूर्ति बनाकर लोगो को मार दिया। परमेश्‍वर इस्राएल के लोगो के लिए हारून को उसके वंशजो के लिए याजक चुना।

वस्त्रों

बाइबल मे कपड़े पहने का अर्थ यह है कि जिसे कोई चीज सजाई गयी हो। उसी प्रकार से कपड़े आपके शारीर के बाहरी रुप मे सभी को दिखाई देते है। यह आसानी से हर किसी के शारीर पर देखा जा सकता है।

पुत्रों

यह शब्द “बेटा” अपने माता पिता के संभंद मे एक लड़के को दर्शाता है। बाइबल मे इसका जिक्र एक पोते के रुप मे भी किया जाता है। कभी-कभी परमेश्‍वर के बेटे का जिक्र नये नियम के मसीह के लोगो के लिए भी किया जाता है।