hi_tn/lev/08/25.md

1.5 KiB

अंतड़ियों पर की सब चर्बी

यह पेट और अंतड़ियाँ है।

कलेजे … गुर्दों

“यह कलेजे का बहुत महत्वपूर्ण भाग है”।

दाहिनी जाँघ

यह घुटने के ऊपर पैर का ऊपरी भाग है।

अख़मीरी रोटी की टोकरी जो यहोवा के आगे रखी गई थी

यह रोटी के स्थान का उल्लेख नही करता इसका यह अर्थ है कि मूसा ने यह रोटी यहोवा को समर्पित की है।

ये सब वस्तुएँ हारून और उसके पुत्रों के हाथों पर रख दी गईं

यहा यह सब शब्द हारून और उसके बेटो को दर्शाते है।

हिलाने की भेंट के लिये यहोवा के सामने हिलाई गईं

इस से यह सपष्ट होता है कि यहाँ भेंट की लहरे यहोवा की तरफ जाती है।

हिलाने की भेंट

यह सपष्ट रुप से यहोवा की भेंटो को दर्शाती है।