hi_tn/lev/08/22.md

1.0 KiB

मेढ़े को जो संस्कार का मेढ़ा था

परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए हारून और उसके पुत्रों का मेढ़े पर हाथ रखवाया गया।

अपने हाथ मेढ़े के सिर पर रखे

जब एक आदमी पाप करता है तो वह अपने पापों की माफी के लिए यहोवा के सामने जानवर को ले कर जाता है और उसके सिर पर हाथ रखता है और फिर यहोवा उसके पाप माफ कर देता है।

मूसा ने उसके लहू में से कुछ लेकर

इस से यह सपष्ट होता है कि मूसा ने बलि वाले पशु का लहू लेकर कटोरे मे डाला ।