hi_tn/lev/08/14.md

1.2 KiB

अपने हाथ पापबलि के बछड़े के सिर पर रखे

यहाँ जब एक आदमी पाप करता है तो वह अपने पापों की माफी के लिए यहोवा के साहमने जानवर को ले कर जाता है और उसके सिर पर हाथ रखता है और फिर यहोवा उसके पाप माफ कर देता है।

वेदी के चारों सींगों

ये वेदी के चारों कोनों को दर्शाता है। यह किसी बैल के सींगों के आकार जैसे बनाए जाते थे।

पवित्र किया

परमेश्‍वर के लिए वेदी को अलग करना।

प्रायश्चित करके उसको पवित्र किया।

यह वो जगय है यहा पाप के बलिदान के लिए बलिदान की गई भेंट को जलाया जाता है।