hi_tn/lev/08/08.md

1.4 KiB

और उसने चपरास लगाकर चपरास में ऊरीम और तुम्मीम रख दिए

“मूसा ने हारून की पर ऊरीम और तुम्मीम रख दी”।

चपरास लगाकर…पगड़ी …सोने के टीके को, पवित्र मुकुट

यह वह खास कपड़े है जो यहोवा ने लोगों को याजकों के लिए बनाने के लिए कहा।

ऊरीम और तुम्मीम

यहा यह सपष्ट नहीं किया गया कि यह क्या हैं, यहाँ याजक इन वस्तुओं को परमेश्‍वर की इच्छा पूरी करने के लिए इसतेमाल करता है।

मुकुट

यह कपडे का एक लम्बा टुकडा होता है जिसे आदमी अपने सिर के चारो ओर लपेटता है।

सोने के टीके को, अर्थात् पवित्र मुकुट

इन दो वाक्यांशों में एक ही बात की गई है। यह पगड़ी से जुड़ी शुद्ध सोने की एक प्लेट थी।