hi_tn/lev/07/19.md

1.4 KiB

“फिर जो माँस किसी अशुद्ध वस्तु से छू जाए वह न खाया जाए

कोई भी व्यक्ति उसे न खाए जो माँस किसी अशुद्ध वस्तु को छू जाए

अशुद्ध वस्तु

यहाँ यहोवा को भेंट की गई वस्तु जो कि शारिरिक रुप से अशुद्ध हो।

वह आग में जला दिया जाए

यहाँ यह सपष्ट किया गया है कि उसे आग में जला दिया गया।

जितने शुद्ध हों

यह वह व्यक्ति है जिसकी भेंट परमेश्‍वर को पसंद आई हो और वह व्यक्ति शारिरिक रुप से शुद्ध हो।

जो अशुद्ध होकर

यह वह व्यक्ति है जिसकी भेंट परमेश्‍वर को पसंद नही आई हो और वह व्यक्ति शारिरिक रुप से अशुद्ध हो।

अपने लोगों में से नाश किया जाए

तुम उस व्यक्ति को उसके लोगों से अलग कर दो