hi_tn/lev/06/21.md

1.4 KiB

पकाया जाए

तुम इसे पकायोगे

तवे पर

यह एक मोटी थाली है जोकि लोहे की धातु से बनी हुई है जब वेदी के किनारो पर भोजन पकाया जाता है।

जब वह तेल से तर हो

“जब वह आटा और तेल के साथ पूरी तरह भीगा हो”।

तब उसे ले आना

यहाँ “तुम” शब्द उस मनुष्य को दर्शाता है जो भेंट लेकर आता है।

यहोवा के सुखदायक सुगन्ध के लिये चढ़ाना

यहाँ यहोवा के सच्चे याजको के बलिदान के विषय के बारे मे बताया गया है कि परमेश्‍वर उनकी जली हुई भेंट से भी खुश थे।

सम्पूर्ण अन्नबलि भी सब जलाए जाएँ

“उनको इसे पूरी तरह से जला देना चाहिए“।

वह कभी न खाया जाए

इस से यह सपष्ट होता है कि “कोई भी इसे ना खाए”।