hi_tn/lev/06/10.md

839 B

अपने सनी के वस्त्र

यहाँ इसे “सफेद कपड़ो“ को दर्शाया गया है।

उसे उठाकर वेदी के पास रखे

"वह राख इकट्ठा करेगा“।

राख, जो आग के भस्म करने से वेदी पर रह जाए

भेंट को पूरी तरह से जलाने वाली आग इस प्रकार की जाती है मानो वह भस्म हो गई हो।

किसी शुद्ध स्थान पर ले जाए

यह जगह है जो कि परमेश्‍वर के कामो के लिए शारीरिक रूप से साफ की गई हो।