hi_tn/lev/05/17.md

1.1 KiB

उन कामों से मना किया है

यहाँ यह स्पष्ट किया गया है कि “उन्हे ना करने की आज्ञा दी”

अपने अधर्म का भार उठाना पड़ेगा

इस से यह सपष्ट होता है कि यहोवा उसके पाप के लिए सजा देगा।

वह उतने दाम का हो जितना याजक ठहराए

इसका यह अर्थ है कि कितने शेकेल राम कौ तम्‍बू खरीदने के लिए चाहिए होगे।

वह क्षमा किया जाएगा

इस से यह सपष्ट किया गया है कि यहोवा उसे माफ करेगा।

वह मनुष्य निःसन्देह यहोवा के सम्मुख दोषी ठहरेगा

“यहोवा निश्चित रूप से उसे दोषी मानता है“।