hi_tn/lev/05/14.md

2.3 KiB

यदि कोई यहोवा की पवित्र की हुई वस्तुओं* के विषय में भूल से विश्वासघात करे

यदि कोई मनुष्य यहोवा को वो देने में असफल हो जाए जो यहोवा का है

दाम पवित्रस्‍थान के शेकेल के अनुसार उतने ही शेकेल चाँदी

उसको निर्धारित करना होगा कि मेढ़ा कितने शेकेल चाँदी की कीमत का है।

शेकेल

एक शेकेल ११ ग्राम का होता था

पवित्रस्‍थान के शेकेल

इसका अर्थ यह है कि शेकेल को मापने के लिए दो तरीके थे १) पवित्रस्‍थान के याजक शेकेल को कैसे तौलते थे, या पवित्रस्‍थान का तौल

पवित्रस्‍थान

यह पवित्र तम्बू के लिए दूसरा नाम है।

वह पाँचवाँ भाग और बढ़ाकर

पाँचवाँ--इसका अर्थ यह है कि व्यक्ति पाँचवे भाग से भी ज्‍यादा भुगतान कर सकता है।

पाँचवाँ भाग

पाँचवाँ—यह पाँचवे भाग का एक हिस्सा है।

याजक दोषबलि का मेढ़ा चढ़ाकर उसके लिये प्रायश्चित करे

यहाँ “प्रायश्चित“ का अर्थ है कि याजक ने उस मनुष्य के पापो का प्रायश्चित करने के लिए कहा।

उसका पाप क्षमा किया जाएगा

यहाँ यह सपष्ट किया गया है कि “यहोवा मनुष्य के पापो को माफ करेगा।