hi_tn/lev/05/12.md

1.0 KiB

वह उसको पास ले जाए

“वह छना हुआ आटा लेकर आए”।

स्मरण दिलानेवाला भाग

यह अनाज की मुठ्ठी भर पूरे अनाज की भेंट को दर्शाता है। इसका अर्थ यह है कि सारी भेंटे यहोवा के सामने रखी जाती है।

वेदी पर यहोवा के हवनों के ऊपर जलाए

इस से यह सपष्ट होता है कि “यहोवा की वेदी पर जली हुई भेंट चढ़ाई”।

उसका प्रायश्चित करे

यहाँ “प्रायश्चित“ का अर्थ है कि “ प्रायश्चित होगा”।

वह क्षमा किया जाएगा

“यहोवा मनुष्य के पापों को माफ करेगा।