hi_tn/lev/05/03.md

1.1 KiB

यदि कोई मनुष्य किसी अशुद्ध वस्तु को अज्ञानता से छू ले

यदि वो किसी ऐसी चीज को छू ले जिस से व्यक्ति अशुद्ध हो जाता है

अशुद्ध

वो वस्तु जिसे परमेश्‍वर ने खाने और छूने से मना किया हो।

अज्ञानता से

“वो इसके बारे में न जानता हो”।

यदि कोई बुरा या भला करने को बिना सोचे समझे शपथ खाए

यहाँ “होठ” उस व्यक्ति को दर्शाते है “जिसने उसकी कसम खाई थी”।

सोचे समझे शपथ खाए

इसका अर्थ यह है कि सोचे बिना शपथ लेना कि जब एक व्यक्ति शपथ लेता है तो उसे पूरा नही कर पाता।