hi_tn/lev/04/31.md

1.5 KiB

वह अलग करे

यहाँ “वह” उस व्यक्ति को दर्शाता है जो बली को सामने लेकर आता है।

मेलबलि पशु की चर्बी के समान अलग करे

यह इस बात को सपष्ट करता हे कि “ठीक वैसे ही जैसे कोई व्यक्ति चर्बी जो मास को काटता है”।

उसे जलाए

“ चर्बी को जलाए”।

यहोवा के निमित्त सुखदायक सुगन्ध के लिये जलाए

यहाँ यहोवा के सच्चे याजको के बलिदान के विषय के बारे मे बताया गया है कि परमेश्‍वर उनकी जली हुई भेंट से भी खुश थे।

इस प्रकार याजक उसके लिये प्रायश्चित करे

यहाँ “प्रायश्चित“ का अर्थ है कि याजक ने उस मनुष्य के पापो का प्रायश्चित करने के लिए कहा।

तब उसे क्षमा मिलेगी।

यहाँ यह सपष्ट किया गया है कि “यहोवा मनुष्य के पापों को माफ करेगा।