hi_tn/lev/04/13.md

1.2 KiB

छिपी हो

“जिसका पता न हो”

आज्ञा के विरुद्ध

“उन्हे ना करने की आज्ञा दी”।

कुछ करके दोषी ठहरे हों;

“और अगर वे दोषी हों”।

जब उनका किया हुआ पाप प्रगट हो जाए

“जब उनको पता है कि उन्होने पाप किया है”।

अपने हाथों को बछड़े के सिर पर रखें

जब एक आदमी पाप करता है तो वह अपने पापों की माफी के लिए यहोवा के सामने जानवर को ले कर जाता है और उसके सिर पर हाथ रखता है और फिर यहोवा उसके पाप माफ कर देता है।

बछड़ा यहोवा के सामने बलि किया जाए

इस बात से यह सपष्ट किया गया है कि “और अब उस बछ़डे को मार दिया जाए”।