hi_tn/lev/04/11.md

1.0 KiB

खाल … बछड़े की चर्बी से अंतड़ियाँ –अर्थात् समूचा बछड़ा छावनी से बाहर शुद्ध स्थान में

इस वाक्य मे यह दर्शाया गया है कि याजक खाल को ले जाएगा … बछड़े के सारे हिस्से बाहर रह जाएगे।

शुद्ध स्थान में, जहाँ राख डाली जाएगी

एक स्थान जो बछड़े के लिए है और परमेश्‍वर की सेवा करने के लिए उपयोगी हो जैसे कि उस स्थान को शारीरिक रुप से साफ किया गया हो।

शुद्ध स्थान में

यहाँ पर याजकों के द्वारा शुद्ध करने की बात कही गई है।