hi_tn/lev/03/12.md

1.1 KiB

यहोवा के सामने

“यहोवा की उपस्थिति में“।

अपना हाथ उसके सिर पर रखे

जब एक आदमी पाप करता है तो वह अपने पापो की क्षमा के लिए यहोवा के सामने जानवर को ले कर जाता है और उसके सिर पर हाथ रखता है और फिर यहोवा उसके पाप माफ कर देता है।

हारून के पुत्र उसके लहू को वेदी के चारों ओर छिड़के

यहाँ यह दर्शाया गया है कि उसने एक कटोरे मे जानवर का लहू लेकर और वेदी पर छिड़कते थे।

वह अपना चढ़ावा हवन करके चढ़ाए

यहाँ यह दर्शाया गया है कि “वह आग के द्वारा अपना बलिदान दे”।