hi_tn/lev/02/14.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा मूसा से लगातार बात करते हुए कह रहे हैं कि लोगों को ऐसा क्या करना चाहिए जिस से उनका चढ़ावा स्‍वीकार किया जा सके।

अन्नबलि के लिये आग में भुनी हुई हरी-हरी बालें,

इसका अर्थ यह है कि यह भोजन पहले आग मे पकाया जाता है और फिर उसे कुचला जाता है।

स्मरण दिलानेवाला भाग

यह अनाज की मुठ्ठी भर पूरे अनाज की भेंट को दर्शाता है। इसका अर्थ यह है कि सारी भेंटे यहोवा के सामने रखी जाती है।

वह यहोवा के लिये हवन ठहरे

“यह यहोवा के लिय एक जलाई हुई भेंट है“।