hi_tn/lev/02/11.md

1.8 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा मूसा से लगातार बात करते हुए कह रहे हैं कि लोगों को ऐसा क्या करना चाहिए जिस से उनका चढ़ावा स्‍वीकार किया जा सके।

कोई अन्नबलि जिसे तुम यहोवा के लिये चढ़ाओ ख़मीर मिलाकर बनाया न जाए;

यहाँ यहोवा के सामने अनाज की भेंट रखने से पहले कोई भी खमीर नहीं होना चाहिए।

आग पर होगी जलाए

यहाँ सपष्ट रुप से कहा जा सकता है कि “वे बलि मेरे लिए जला दे”।

तुम इनको पहली उपज का चढ़ावा

यहाँ “तुमने खमीर या शहद के साथ अनाज को भी भेंट करेगा।

वे सुखदायक सुगन्ध के लिये वेदी पर चढ़ाए न जाएँ

यहोवा का किसी की भेंट द्वारा ईमानदारी से की अराधना से प्रसन्न होना ऐसे दिखाया गया है जैसे वो जलती हुई भेंट की सुगन्ध से प्रसन्न होता हो

अपने परमेश्‍वर के साथ बंधी हुई वाचा के नमक से

इसका अर्थ सपष्ट है कि नमक परमेश्वर की वाचा का चिन्ह है।