hi_tn/lev/02/04.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा मूसा को ये बताना जारी रखता है कि लोग कैसे भेंट चढ़ाएँ ताकि वो उसके ग्रहण योग्य हो

तंदूर में पकाया हुआ

जिसे तूने तंदूर में पकाया हो

तंदूर

यह एक मिट्टी से बनी एक खोखली वस्तु है जिसके नीचे आग जला कर तंदूर में आग के सेक से रोटियाँ बनाई जाती है।

अख़मीरी मैदे के फुलकों

इसका यह अर्थ है खमीर से रहित नरम रोटी।

तो वह तेल से सने हुए

“रोटियो पर तेल लगा हुआ”।

यदि तेरा चढ़ावा तवे पर पकाया हुआ अन्नबलि हो

इसका अर्थ यह है कि पतले तवे पर रोटी सेकना।

तवे पर पकाया

यह एक मोटी थाली है जोकि लोहे की धातु से बनी हुई है।