hi_tn/lev/01/16.md

1.3 KiB

वह उसकी

यह याजक के बारे में है।

गल-थैली को मल सहित निकालकर

यह गल-थैली पक्षी के गले में एक थैली है जहां पचने से पहले भोजन इकट्ठा होता है।

राख डालने के स्थान पर फेंक दे

यहाँ “यह” शब्द गल-थैली और इसकी सामग्री को दर्शाता है।

यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्धवाला हवन ठहरे

यहोवा का किसी की भेंट द्वारा ईमानदारी से की अराधना से प्रसन्न होना ऐसे दिखाया गया है जैसे वो जलती हुई भेंट की सुगन्ध से प्रसन्न होता हो

लकड़ी के ऊपर रखकर जो आग पर होगी जलाए

यहाँ सपष्ट रुप से कहा जा सकता है कि “वे बलि मेरे लिए जला दे”।