hi_tn/lev/01/12.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा मूसा को बताना जारी रखता है कि लोगों को क्या करना चाहिए।

वह उसके टुकड़े-टुकड़े करे...वेदी की आग पर होगी

यहाँ वह शब्द एक व्यक्ति की बलि को दर्शाता है कि “वे उसके टुकड़े करे और फिर वेदी की आग पर रखी जाए।

वह उसके टुकड़े-टुकड़े करे

फिर तुम उसके टुकड़े-टुकड़े करो

यहोवा के लिये सुखदायक सुगन्धवाला हवन ठहरे

यहाँ यहोवा ने मूसा से सपष्ट रूप से कहा कि “मेरे लिए एक भेंट जला“।

वेदी पर जलाए कि वह होमबलि हो

यहोवा ने मूसा से कहा कि उस बलि को आग से जला देना कि “यहोवा लिए उस बली को जला देना”।