hi_tn/lev/01/05.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी:

यहोवा मूसा बताना जारी रखता है कि उन्हे क्या करना चाहिए।

तब वह उस बछड़े को यहोवा के सामने बलि करे

“तब वो उस बछड़े को मारे“

यहोवा के सामने

“यहोवा की उपस्थिति में"।

लहू को समीप

यहाँ यह दर्शाया गया है कि जो लहू उस पशु में से निकला हो याजको ने वह लहूँ को उठाकर कटोरे मे डाल कर परमेश्‍वर की वेदी के सामने पेश करे।

फिर वह होमबलि पशु की खाल निकालकर उस पशु को टुकड़े-टुकड़े करे

व्यक्ति को जानवर भी भीतरी भागों और टांगों को पानी के साथ धोना चाहिए। वह व्यक्ति याजकों को टुकड़े देने से पहले ऐसा करेगा ताकि वे उन्हें वेदी पर रख सकें।

वह होमबलि पशु की खाल निकालकर

यहाँ “वह” शब्द भेंट चढ़ाने वाले को दर्शाता है।