hi_tn/lev/01/03.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी:

यहाँ यहोवा मूसा से लगातार बाते करते हुए कहता है कि लोगो को क्या करना चाहिए ताकि लोगों के बलिदान ग्रहण किए जाएँ।

यदि वह होमबलि करे…तो...चढ़ाए

यदि तुम होमबलि करो…तो…चढ़ायो

कि यहोवा उसे ग्रहण करे

ताकि यहोवा उसे स्‍वीकार करे

वह अपना हाथ पशु के सिर पर रखे

यहाँ जब एक आदमी पाप करता है तो वह अपने पापों की क्षमा के लिए यहोवा के साहमने जानवर को ले कर जाता है और उसके सिर पर हाथ रखता है और फिर यहोवा उसके पाप माफ कर देता है।

वह उनके लिये प्रायश्चित करने को ग्रहण किया जाएगा

यहाँ यह दर्शाया गया है कि यहोवा ने उस भेंट को स्‍वीकार किया और उसके पापों को माफ किए।