hi_tn/lam/05/19.md

1.6 KiB

सदा तक विराजमान रहेगा

“राजा के रूप में शासन करने लिए तुम्हारी ताकत और अधिकार“

पीढ़ी-पीढ़ी बना रहेगा

“सदा”

तूने क्यों हमको सदा के लिये भुला दिया है, \q और क्यों बहुत काल के लिये हमें छोड़ दिया है?

“ऐसा लगता है जैसे तुम सदा के लिए हमें भूल गये हो या शायद बहुत लंबे समय तक हमारे पास नहीं आओगे”

प्राचीनकाल के समान हमारे दिन बदलकर ज्यों के त्यों कर दे

हमारे जीवन इतने अच्छे कर दे जितने पहले थे

क्या तूने हमें बिल्कुल त्याग दिया है? \q क्या तू हम से अत्यन्त क्रोधित है?

संभावित अर्थ 1) लेखक को डर है कि यहोवा उनसे इतना क्रोधित है की वो हमें बहाल नहीं करेगा 2) वो कह रहा है कि यहोवा उनसे इतना क्रोधित है की वो हमें बहाल नहीं करेगा