hi_tn/lam/03/58.md

977 B

तूने मेरा मुकद्दमा लड़कर मेरा प्राण बचा लिया है

“तूने मेरे साथ न्यायालय में विवाद किया“

तू मेरा न्याय चुका

यहाँ अब परमेश्‍वर को वकील नहीं बल्कि न्यायदीश बताया गया है

जो बदला उन्होंने मुझसे लिया, और जो कल्पनाएँ मेरे विरुद्ध की

इन दोनों वाक्यों का एक ही मतलब है और इनका उपयोग किसी बात पर जोर देने के लिए किया गया है

वे भी तूने सुनी हैं

“तुने उन्हे मुझे ताने मारते सुना है”