hi_tn/lam/02/03.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक यहूदा के प्रति परमेश्‍वर का विरोध कई रूपकों द्वारा दिखाता है

उसने क्रोध में आकर इस्राएल के सींग को जड़ से काट डाला है

यहाँ ”सींग” ताकत को दर्शाता है

अपना दाहिना हाथ खींच लिया है

उसे उसके शत्रुओं से बचाना छोड़ दिया है

उसने शत्रु बनकर धनुष चढ़ाया

उसने तीर चलाने के लिए अपना धनुष तैयार कर लिया है

सिय्योन की पुत्री के तम्बू पर

यरूशलेम के लोगों के घर

सिय्योन की पुत्री

यहाँ यरूशलेम को एक औरत के रूप में दर्शाया गया है

उसने आग के समान अपनी जलजलाहट भड़का दी है

अपने क्रोध को आग के समान सब कुछ नाश करके दिखाया है