hi_tn/lam/01/08.md

1.2 KiB

यरूशलेम ने बड़ा पाप किया

यरूशलेम के निवासीओं ने पाप किया

इसलिए वह अशुद्ध स्त्री सी हो गई है

यरूशलेम को अशुद्ध कर दिया गया है अब वो परमेश्‍वर के सामने स्वीकार नहीं की जा सकती

उसकी नंगाई

यहाँ यरूशलेम के विनाश को नंगेपन के रूप में दर्शाया गया है

वह भयंकर रीति से गिराई गई

उसकी गिरावट बहुत भयानक थी

हे यहोवा, मेरे दुःख पर दृष्टि कर

संभावित अर्थ 1) अब लेखक स्वयं के बारे में यहोवा से बात कर रहा है 2) यरूशलेम यहोवा से एक मनुष्य के रूप में बात करता दर्शाया गया है

दृष्टि कर

“ध्यान दो”