hi_tn/lam/01/01.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

इब्रानी काव्य साहित्य में समानता सामान्य बात है

वह

विलापगीत का लेखक यरूशलेम के बारे में ऐसे लिखता है जैसे वो एक औरत हो

एक विधवा के समान

यह वाक्य यरूशलेम को ऐसी औरत के रूप में दर्शाता है जो सुरक्षित नहीं है क्योंकि उसका पति मर चुका है

वह जो जातियों की दृष्टि में महान और प्रान्तों में रानी थी

बाकी देश यरूशलेम का ऐसे आदर करते थे जैसे वो एक राजकुमारी हो

अब क्यों कर देनेवाली हो गई है

उसे दासी बनने के लिए विवश

रात को वह फूट-फूट कर रोती है, उसके आँसू गालों पर ढलकते हैं

जो उस में रहते हैं वो रोते हैं और विलाप करते हैं

वह फूट-फूट कर रोती है

जोर-जोर से रोते हैं