hi_tn/jos/23/12.md

1.1 KiB

इन जातियों के बाकी लोगों

इन जातियों के बचे लोगों की मान्यताओं को स्वीकार करें।

जाल और फंदे,

शब्द "तड़कना" और "जाल" का अर्थ एक ही बात से है और साथ में वह अन्य जातियों की बात करते हैं जैसे कि खतरनाक जाल थे जो इस्राएल के लिए परेशानी का कारण होगे।

तुम्हारे पांजरों के लिये कोड़े, और तुम्हारी आँखों में काँटे ठहरेंगी।

यह वाक्यांश मुसीबतों की बात करते हैं, यह जातियों इस्राएल का कारण बनेंगे जैसे कि वह कोड़े और कांटों की तरह दर्दनाक थे।