hi_tn/jos/22/26.md

999 B

समान्‍य जानकारी

रूबेन, गाद और मनश्शे की आधी जाति के लोग अब अपना जवाब देते हैं।

इसलिए कि हमारे और तुम्हारे,

वेदी के बारे में बात की जाती है जैसे कि वह एक गवाह थी जो तीनों जातियों के अधिकारों की गवाही दे सकती थी।

तुम्हारी सन्तान हमारी सन्तान से यह न कहने पाए, कि यहोवा में तुम्हारा कोई भाग नहीं।’

यह वह काल्पनिक स्थिति है जो तीनों जातियां नहीं चाहती थीं।

कोई भाग नहीं।’

कोई भाग नहीं।