hi_tn/jos/18/07.md

1.3 KiB

समान्‍य जानकारी

यहोशू ने इस्राएल के बच्चों के लिए अपना परचार जारी रखा है।

कोई भाग न होगा,

जमीन का कोई हिस्सा नहीं।

यहोवा का दिया हुआ याजकपद ही उनका भाग है;

यहोशू बड़े सम्मान की बात कहता है कि यहोवा को याजक के रूप में सेवा देकर ऐसा लगता है जैसे कि यह कुछ ऐसा है जो उन्हें विरासत में मिला है।

मनश्शे के आधे गोत्र

मनश्शे की जाति का आधा हिस्सा।

अपना-अपना भाग पा चुके हैं।

जो भूमि जातियों को प्राप्त हुई है, उसके बारे में ऐसा कहा जाता है जैसे कि यह एक विरासत थी जिसे उन्होंने एक स्थायी अधिकार के रूप में प्राप्त किया।