hi_tn/jos/18/03.md

1.7 KiB

जो देश तुम्हारे पूर्वजों के परमेश्‍वर यहोवा ने तुम्हें दिया है, उसे अपने अधिकार में कर लेने में तुम कब तक ढिलाई करते रहोगे?

यहोशू ने इस्राएलियों को भूमि पर कब्जा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह प्रश्‍न पूछा कि लंबे समय से,तुम्हें बंद कर दिया है ... तुम्हें दिया है।

देश में घूमें

"ऊपर और नीचे" शब्द का अर्थ हर दिशा में है।

-अपने गोत्र के भाग के प्रयोजन के अनुसार उसका हाल लिख लिखकर

इसका अर्थ है कि वे भूमि के उन हिस्सों का वर्णन करेंगे जो प्रत्येक जाति विरासत के लिए प्राप्त करना चाहते।

अपने गोत्र के भाग

वह जिस भूमि का सर्वेक्षण करने जा रहे हैं, उसके बारे में बात की जाती है जैसे कि जिसे प्रत्येक जाति को एक स्थायी अधिकार के रूप में प्राप्त होगा।