hi_tn/jos/17/01.md

1.0 KiB

जेठा पुत्र

वह पहिलौठा था।

माकीर...अबीएजेर, हेलेक, अस्रीएल, शेकेम, हेपेर, और शमीदा

यह पुरुषों के नाम हैं।

माकीर योद्धा था, इस कारण उसके वंश को गिलाद और बाशान मिला।

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कि यहोशू ने गिलाद और बाशान की भूमि को मकीर के वंशजों को सौंपा।

यह भाग दूसरे मनश्शेइयों के लिये उनके कुलों के अनुसार ठहरा,

इस वाक्‍य में कहा जा सकता है कियहोशू ने भूमि को सौंपा ... और उन्हें अपने कुलों को दे दिया.