hi_tn/jos/14/13.md

1.3 KiB

हेब्रोन को यपुन्‍ने के पुत्र कालेब का भाग कर दिया

हेब्रोन के बारे में कहा जाता है जैसे कि यह एक विरासत थी जिसे कालेब ने एक स्थायी अधिकार के रूप में प्राप्त किया था।

आज तक

यह उस समय को दर्शता है जिसमें लेखक ने यह पुस्‍तक लिखी थी।

वह इस्राएल के परमेश्‍वर यहोवा का पूरी रीति से अनुगामी था

यह वाक्य‍ दर्शाता है कि यहोवा के प्रति वफादार होना और वह यहोवा के प्रति वफादार रहे।

किर्यतअर्बा

यह एक जगह का नाम है।

उस देश को लड़ाई से शान्ति मिली।

युद्ध लड़ने वाले लोगों की बात नहीं की जाती है जैसे कि लोग अब जमीन में युद्ध नहीं लड़े।