hi_tn/jos/14/08.md

1.3 KiB

उन्होंने तो प्रजा के लोगों का मन निराश कर दिया,

लोगों को बहुत डराने की बात की जाती है और जैसे कि यह लोगों के दिलों को पिघला रहा हो।

यहोवा की पूरी रीति से बात मानी।

यहोवा के प्रति वफादार और उसने कहा मैं यहोवा के प्रति वफादार रहा हूँ।

जिस भूमि पर तू अपने पाँव धर आया है वह सदा के लिये तेरा और तेरे वंश का भाग होगी’।

कालेब और उसके वंशजों की ज़मीन की बात की जाए तो ऐसा लगता है कि यह एक विरासत है जिसे वे एक स्थायी आधिपत्य के रूप में प्राप्त करेंगे।

जिस भूमि पर तू अपने पाँव धर आया है

यह वाक्‍य कालेब को दर्शाता करता है।