hi_tn/jos/11/06.md

1015 B

मैं उन सभी को इस्राएलियों के वश में करके मरवा डालूँगा

यहोवा ने इस्राएल को शत्रु सेना पर विजय प्राप्त करने में सक्षम बनाया और सभी सैनिकों को मारने के बारे में बात की जैसे कि यहोवा ने सैनिकों को मार दिया और फिर उन्हें इस्राएल को दे दिया।

उनके घोड़ों की नस कटवाना

यह एक ऐसी प्रथा है जिसमें पैरों के पिछले हिस्से में कण्डरा काट दिया जाता है ताकि घोड़े न चल सकें।

मेरोम

यह एक स्थान का नाम हैं।