hi_tn/jos/09/14.md

853 B

यहोशू ने उनसे मेल करके उनसे यह वाचा बाँधी, कि तुम को जीवित छोड़ेंगे; और मण्डली के प्रधानों ने उनसे शपथ खाई।

यह दोनों वाक्य कह रहे हैं कि एक ही बात हुई। इस्राएल के देश के नेता, यहोशू ने गिबोनियों को नहीं मारने का वादा किया था। इसी तरह, इस्राएल देश के नेताओं ने भी वही वाचा बाँधी।

मण्डली

यह शब्‍द यहाँ इस्राएली लोगों को दर्शाता है।